ग्राम पंचायत कटनई में एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पीएम आवास योजना हितग्राहियों के घरों के सामने किया गया वृक्षारोपण
जांजगीर-चांपा कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रभावी कदम उठाते हुए जिले में ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान के अंतर्गत। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों के घरों के सामने वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर सोमवार सुबह 10 बजे जनपद पंचायत अकलतरा के ग्राम पंचायत कटनई में। आवास मित्र रिया रात्रे द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को पौधे का वितरण करते हुए। सक्रिय भागीदारी के साथ पौधा रोपण किया गया और हितग्राहियों को उनकी देखरेख की जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर आवास तकनीकी सहायक पूजा सोनी, सारिका ठाकुर, सरपंच रेशमलाल मार्बल, सचिव रामायण यादव, आवास मित्र रिया रात्रे सहित नागरिक जन उपस्थित थे।