
स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत शिक्षा को अंतिम बच्चों तक पहुंचने की पहल हेतु निकाली जागरूकता रैली
आराजी लाइन संवाददाता
वाराणसी - दिन सोमवार को प्राथमिक विद्यालय नहवानीपुर एवं *समाज उत्थान सेवा समिति* के तत्वाधान में 01 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में बच्चों के हाथों में रंग-बिरंगे बैनर और आकर्षक पोस्टर थे, जिसमें "हर बच्चे स्कूल जाए", "पापा सुन लो विनय हमारी, पढ़ने की है उम्र हमारी, शिक्षा है अधिकार हमारी" जैसे संदेश लिखे थे। रैली में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री चक्रधर चंद्र चौबे और प्राथमिक विद्यालय के समस्त अध्यापक गढ़ रैली में शामिल हुए। इस रैली का उद्देश्य के अंतर्गत गरीब शोषित और अतिवंचीत परिवार जैसे नट, मुसहर, धरिकार इत्यादि समुदाय के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ स्थानों पर सभा का भी आयोजन किया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेज सके। जहां पर संस्था के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय गांव नट बस्ती में संवाद भी किया गया।
इस अभियान में *समाज उत्थान सेवा समिति* की टीम अनिल कुमार, प्रीति, रूपा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।