logo

रायसिंहनगर : पंद्रह दिनों में पुलिस ने चैन स्नैचिंग के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों ने बीकानेर में भी वारदात करना कबूला ...

रायसिंहनगर : पंद्रह दिनों में पुलिस ने चैन स्नैचिंग के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों ने बीकानेर में भी वारदात करना कबूला ...
रायसिंहनगर : पंद्रह दिनों में पुलिस ने चैन स्नैचिंग के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों ने बीकानेर में भी वारदात करना कबूला ...
रायसिंहनगर, 12 जुलाई। पुलिस ने चैन स्नैचिंग की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों, राहुल कुमार उर्फ कालु व अजय कुमार को आखिर 15 दिनों में ही पहचान कर दबोच लिया है। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया और चोरी की गई सोने की चैन के संबंध में गहन पूछताछ शुरू कर दी है। घटना 28 जून को हुई, जब वार्ड नंबर 26 नजदीक ब्राह्मण सभा के पास अपने ही घर के बाहर खड़ी बेबी जैन पत्नी महेंद्र जैन के गले से दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने सोने की चैन छीनकर फरार हो गए। इस मामले में थानाधिकारी कलावती चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें हेड कांस्टेबल प्यारेलाल (2392), कांस्टेबल मनीष कुमार (305), राकेश कुमार (478) और रविंद्रपाल (988) शामिल थे। पुलिस टीम ने आरोपियों राहुल कुमार उर्फ कालु निवासी वार्ड नंबर 19, रायसिंहनगर व अजय कुमार निवासी भोमपुरा थाना समेजा कोठी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने रायसिंहनगर के अलावा बीकानेर में भी चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। उन्होंने यह भी बताया कि मोटरसाइकिल की पहचान छिपाने के लिए उसकी बनावट और रंग के साथ छेड़छाड़ की गई थी। कार्यवाही में कांस्टेबल रविंद्रपाल (988) की विशेष भूमिका रही। रायसिंहनगर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि बिना नंबर की मोटरसाइकिलों या संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा उपयोग की जाने वाली पावर बाइकों की सूचना तुरंत बीट कांस्टेबल या थानाधिकारी को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। पुलिस ने कहा कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ उनकी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

0
0 views