*छत्तीसगढ़: बिलासपुर में कैमरा, वॉकी-टॉकी और इयरफोन से हाईटेक नकल… सहेली को बाहर से उत्तर दे रही थी छात्रा… परीक्षा देकर बाहर भी निकल गई छात्रा… फिर ऐसे हुआ खुलास...
बिलासपुर - लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत उप अभियंता (सब इंजीनियर )के 113 पदों के लिए रविवार को व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने परीक्षा आयोजित की l
परीक्षा के दौरान सरकंडा स्थित शा. रामदुलारे बालक उच्च माध्यमिक शाला मे एक हाई टेक नक़ल का मामला सामने आया है जिसमे मुन्ना भाई नहीं बल्कि मुन्नी बहनो को इलेक्ट्रोनिक उपकरणों की मदद से नक़ल करते रंगों हाथो पकड़ा गया l