logo

RR Kabel ने इटावा में शुरू की BGauss इलेक्ट्रिक स्कूटर की आपूर्ति, अजय देवगन बने ब्रांड एंबेसडर


इटावा। वायर और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की जानी-मानी कंपनी RR Kabel ने अब छोटे शहरों में भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की आपूर्ति शुरू कर दी है। इसी कड़ी में इटावा को विशेष महत्व देते हुए कंपनी ने अशोक नगर स्थित के एम इलेक्ट्रिक व्हीकल को अपने लक्जरी मॉडल्स का डिस्ट्रीब्यूटर बनाया है।


शो रूम के मैनेजर अतुल श्रीवास्तव और कशिश श्रीवास्तव ने बताया कि BGauss इलेक्ट्रिक स्कूटर को टेस्ट राइड करने वाले अधिकतर ग्राहक तुरंत इसकी बुकिंग कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह स्कूटर अपने बेहतरीन फीचर्स, भरोसेमंद परफॉर्मेंस और उच्च क्वालिटी के कारण अब तक के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों में अलग पहचान बना रहा है।


हाल ही में कंपनी ने बालीवुड सुपरस्टार अजय देवगन को BGauss का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है, जिससे ग्राहकों के बीच उत्साह और विश्वास और भी बढ़ा है।


श्रीवास्तव ने इटावा वासियों को अपने शो रूम पर फ्री टेस्ट राइड के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने बताया कि ग्राहक अशोक नगर ओवरब्रिज के पास के एम इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम पर आकर स्कूटर की सवारी का अनुभव ले सकते हैं और वहीं पर आकर्षक फाइनेंस विकल्पों के साथ नया स्कूटर बुक कर सकते हैं।

1
33 views