logo

बगही में भीषण सड़क हादसा: बाबाधाम से लौट रहे चार कांवड़ियों की दर्दनाक मौत, दो की एयरबैग से बची जान

बगही में भीषण सड़क हादसा: बाबाधाम से लौट रहे चार कांवड़ियों की दर्दनाक मौत, दो की एयरबैग से बची जान

कुशीनगर, पटहेरवा। रविवार को पटहेरवा थाना क्षेत्र के बगही के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी कांवड़िये झारखंड स्थित बाबाधाम से जलाभिषेक कर कार से लौट रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब उनकी तेज रफ्तार कार बगहीकुटी के पास मिट्टी लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से जा टकराई। ट्रॉली की रफ्तार अचानक कम हो गई और मोड़ते समय कार चालक राजेश शर्मा, जो संभवतः झपकी ले रहे थे, टक्कर को टाल नहीं सके।

हादसे में कार की पिछली सीट पर बैठे चार कांवड़ियों – मनोज सिंह, सुजीत जायसवाल, रामकरण गुप्ता और कैलाश मणि त्रिपाठी – की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चला रहे राजेश शर्मा और उनके साथ आगे की सीट पर बैठे उनके चाचा सुशांत शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन कार में लगे एयरबैग के कारण उनकी जान बच गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार को देखकर ऐसा प्रतीत होता था जैसे कोई भी नहीं बचा होगा। परंतु जब देखा गया कि आगे बैठे दोनों लोग जीवित हैं और दर्द में कराह रहे हैं, तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं लगा।

तकनीकी जांच में पता चला कि कार में केवल दो एयरबैग लगे थे, जो चालक और बगल में बैठे व्यक्ति के लिए थे। टक्कर के दौरान ये एयरबैग पलक झपकते ही खुल गए और सामने बैठे दोनों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

हादसे ने न केवल क्षेत्र को हिला कर रख दिया, बल्कि यह भी दिखा दिया कि वाहन सुरक्षा उपकरणों की कितनी अहम भूमिका होती है। वहीं, चार कांवड़ियों की असमय मृत्यु से उनके परिवारों में कोहराम मच गया है।

जांच जारी है, पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है।

8
2375 views