logo

बीएसएफ के साथ रोटरी क्लब मिडटाउन का अनूठा वृक्षारोपण: सिलीगुड़ी में लगाए 500 फलदार पौधे

*🌱 रोटरी क्लब ऑफ़ सिलीगुड़ी मिडटाउन ने बीएसएफ के सहयोग से किया विशेष वृक्षारोपण अभियान*

सिलीगुड़ी, 13 जुलाई:
रोटरी क्लब ऑफ़ सिलीगुड़ी मिडटाउन ने आज कदमतल्ला स्थित बीएसएफ कैंप में बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के सहयोग से एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर बीएसएफ के आईजी श्री मुकेश त्यागी एवं उनकी टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों के साथ-साथ उनके परिवारों की महिलाओं और बच्चों ने भी पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की खास बात यह रही कि कुल 500 पौधे, जिनमें प्रायः फलदार प्रजातियों के पौधे शामिल थे, लगाए गए। प्रत्येक पौधे को प्रतिभागियों के नामों के साथ अंकित किया गया, ताकि उनकी देखभाल और संरक्षण सुनिश्चित हो सके।

बीएसएफ के आईजी श्री मुकेश त्यागी ने रोटरी क्लब मिडटाउन के इस प्रयास की सराहना करते हुए क्लब अध्यक्ष श्री संजय गोयल एवं सचिव डॉ. निखिल अग्रवाल को सम्मानित किया। साथ ही भविष्य में भी इसी तरह के सामाजिक और पर्यावरणीय कार्यों को जारी रखने का आह्वान किया।

इस अभियान का नेतृत्व प्रोजेक्ट चेयरमैन श्री सुनील कंदोई एवं क्लब के पीआरओ और प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटरियन श्री मनोज शर्मा ने किया। इस अवसर पर रोटरियन मनोज शर्मा ने कहा, “वृक्षारोपण केवल पौधे लगाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भावी पीढ़ी को एक स्थायी और जीवंत उपहार देने का कार्य है। हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।”

गौरतलब है कि रोटरी क्लब ऑफ़ सिलीगुड़ी मिडटाउन पिछले 35 वर्षों से लगातार हर वर्ष सैकड़ों पौधे लगाकर हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित है। इस वर्ष बीएसएफ के सहयोग से आयोजित यह विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम क्लब के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि और गर्व का विषय रहा।

रोटरी क्लब का यह प्रयास न सिर्फ़ पर्यावरण संरक्षण के महत्व को उजागर करता है, बल्कि सामूहिक सहभागिता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भी मिसाल पेश करता है।

11
1908 views