logo

जलाभिषेक करने के लिए भारी संख्या में कांवरिए मानिकपुर

सावन के पहले सोमवार को शिवालियों में जलाभिषेक करने के लिए भारी संख्या में कांवरिए मानिकपुर के शाहाबाद गंगा तट पर पहुंचे जहां पर उन्होंने गंगा स्नान के उपरांत कावड़ की पूजा कर जल लेकर शिवालियों के लिए प्रस्थान किया। दूर दराज से आने वाले कांवरियों के लिए नगर प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। अधिशासी अधिकारी अतुल रघुवंशी ने बताया कि कावड़ मार्ग पर पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मियों द्वारा रास्तों को साफ कराया गया है साथ ही रोशनी के लिए लाइट की व्यवस्था और पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से उपलब्ध कराई गई है। कांवड़ियों की लिए हर संभव व्यस्था नगर प्रशासन द्वारा कराई गई थी। मानिकपुर के स्वच्छता नायक जितेंद्र मिश्रा मेले का संचालन कर रहे थे।वे माइक द्वारा कावरियों को मेले की व्यवस्था से अवगत करा रहे थे ।साथ ही साथ गंगा में लगे बैरिकेटिंग के अंदर ही भक्तों को स्नान करने की हिदायत दे रहे थे।वहीं दूसरी ओर थाना प्रभारी दीप नारायण ने बताया कि कांवड़ियों को अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए उनकी सुरक्षा में जगह-जगह पर महिला एवं पुरुष आरक्षी लगाए गए हैं। मानिकपुर पुलिस नाव पर सवार होकर स्नान करने वालों की निगरानी कर रही थी।ज्ञात हो कि सावन के सोमवार के अवसर पर शिवालियों में जल चढ़ाने के लिए रविवार को प्रतापगढ़ के अलावा रायबरेली, अमेठी ,सुल्तानपुर सहित अन्य जनपदों से भी भारी संख्या में लोग शाहाबाद गंगा तट पर गंगा स्नान एवं जल लेने के लिए आते हैं और यहां से पैदल भोले बाबा के दरबार में जाकर सोमवार को जलाभिषेक करते हैं।कावड़ लिए भक्त बोल बम का जयकारा लगाते हुए बड़े हर्षौल्लास के साथ अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे थे।पुरुष के अलावा महिलाएं भी कांवड़ में जल लिए शिवालयों पर जलाभिषेक की लिए जा रही थी।आस्था के इस संगम में विकलांगता भी एक युवक को नहीं रोक पाई।एक दिव्यांग व्यक्ति केश लाल भी जल लेकर जलाभिषेक के लिए घईसरनाथ धाम जा रहा था।बोलबम के जयकारे से पूरा नगर भक्तमय हो गया।

0
0 views