
वैशाली जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने मतदाता पुनरीक्षण और बुनियादी सुविधाओं का किया निरीक्षण......
वैशाली की जिलाधिकारी (डीएम) श्रीमती वर्षा सिंह ने आज वैशाली महिला कॉलेज हाजीपुर के बगल स्थित रविदास टोला का गहन दौरा किया। उनका यह निरीक्षण मतदाता गहन पुनरीक्षण 2025 अभियान के तहत घर-घर कराए जा रहे गणना प्रपत्रों के वितरण और संग्रहण की प्रक्रिया को जांचने के लिए था।
निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने रविदास टोला की भौतिक स्थिति का जायजा लिया और घर-घर जाकर मतदाताओं को विशेष गहन-पुनरीक्षण अभियान के महत्व के प्रति जागरूक किया। उन्होंने सभी निवासियों से आग्रह किया कि वे अपने गणना प्रपत्र शीघ्र भरकर जमा करें। श्रीमती सिंह ने चुनाव संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान, कई मतदाताओं ने बताया कि उन्होंने अपने गणना प्रपत्र भरकर जमा कर दिए हैं और पुनरीक्षण कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
महादलित टोला के निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने स्थानीय बुनियादी सुविधाओं, जैसे सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट और पेयजल की व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने हाजीपुर नगर परिषद के नगर कार्यपालक पदाधिकारी को इन सभी सुविधाओं का उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए तत्काल निर्देश दिए।
इस निरीक्षण अभियान में जिलाधिकारी के साथ कार्यपालक पदाधिकारी, हाजीपुर; विशेष कार्य पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वैशाली; और जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, वैशाली सहित अन्य उपस्थित रहे।