logo

जितिन प्रसाद के प्रयासों से सावन में बाबा इकहोत्तरनाथ धाम में आस्था हुई रोशन, पीलीभीत में तेजी से हो रहे विकास कार्य

केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद के प्रयासों से सावन माह में शिवभक्तों और कावड़ियों के लिए एक विशेष सौगात दी गई है। पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में स्थित प्राचीन एवं प्रसिद्ध शिव मंदिर बाबा इकहोत्तरनाथ धाम में पहली बार लाइटिंग की व्यवस्था कराई गई है, जिससे पूरा मंदिर परिसर रात्रिकालीन समय में भी जगमगा रहा है। इस रोशनी से श्रद्धालु शाम के समय में भी भक्ति भाव से पूजा-अर्चना कर रहे हैं, जिससे श्रद्धालुओं में अत्यंत हर्ष और उत्साह है।

किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने बताया कि श्री जितिन प्रसाद आमजन की हर छोटी-बड़ी समस्या को गंभीरता से लेते हैं और समाधान के लिए तत्पर रहते हैं। पीलीभीत जनपद के ग्राम गौहनिया जोशी कॉलोनी में वर्षों से जलभराव की भीषण समस्या थी, जिसे दूर करने के लिए पुलिया एवं सड़क निर्माण कार्य करवाया गया।

इसके साथ ही मझोला ड्यूटी डाम मार्ग का चौड़ीकरण भी तेजी से चल रहा है, जिसमें कई पुलियों का निर्माण किया जा रहा है। वहीं बरखेड़ा के पास पैतबोझी पुल के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही थी, जिसे बरसात से पहले ही ठीक कराया गया है।

बीसलपुर के नौगमियां गांव में वर्षों से टूटी नहर की पुलिया को पुनः निर्माण कराकर कई गांवों के रास्ते सुचारु किए गए हैं। इससे ग्रामीणों को राहत मिली है।

किसानों के हित में विशेष कदम

श्री जितिन प्रसाद ने यह सुनिश्चित किया है कि किसानों को खाद की किल्लत न हो। इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी पीलीभीत को निर्देश दिए हैं कि कृषि विभाग के अधिकारी किसानों को आवश्यकतानुसार खाद की आपूर्ति करें।

गन्ना किसानों के बकाया भुगतान के मुद्दे पर भी उन्होंने कड़ा रुख अपनाया। बजाज चीनी मिल द्वारा लंबे समय से भुगतान न किए जाने पर शासन स्तर पर आरसी (Recovery Certificate) जारी करवाई गई, जिससे गन्ना किसानों को उनका हक मिल सके।

छुट्टा पशुओं की समस्या और भूमि सुधार

छुट्टा पशुओं की समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रदेश सरकार की गांव-गांव गौशाला योजना के अंतर्गत पीलीभीत क्षेत्र में भूमि आवंटन के लिए अधिकारियों और ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया गया है। कई गांवों में भूमि चिन्हित कर गौशालाओं का निर्माण प्रारंभ हो चुका है।

इसके अलावा, किसानों की भूमि से संबंधित समस्याओं जैसे अंश निर्धारण, चकबंदी, और घरौनी में आ रही अनियमितताओं को दूर करने के लिए श्री जितिन प्रसाद ने राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।

5
634 views