logo

कांवड़ यात्रा को लेकर शाहजहांपुर पुलिस अलर्ट, SP ने किया सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण


रिपोर्टर: राहुल, बदायूं (उत्तर प्रदेश)

शाहजहांपुर। आगामी सावन माह में होने वाली कांवड़ यात्रा के सफल और सुरक्षित आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 13 जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर श्री राजेश द्विवेदी ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री देवेन्द्र कुमार एवं अन्य अधिकारियों के साथ प्रमुख कांवड़ मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना कोतवाली क्षेत्र (बरेली मोड़), थाना कांट व थाना जलालाबाद में कांवड़ यात्रा के रूट पर की जा रही व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने साफ-सफाई, रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, प्राथमिक उपचार केंद्र, सुरक्षा प्रबंध एवं यातायात नियंत्रण की तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान दिए गए मुख्य निर्देश:

  • कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी, किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।
  • यात्रा मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए, विशेषकर भीड़भाड़ और संवेदनशील स्थानों पर।
  • CCTV कैमरों की प्रभावी मॉनिटरिंग और ड्रोन कैमरों के जरिए निगरानी सुनिश्चित की जाए।
  • ट्रैफिक डायवर्जन और नो पार्किंग जोन की प्रभावी व्यवस्था लागू की जाए।
  • यात्रियों को शीतल पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं और विश्राम स्थल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
  • यात्रा मार्ग पर किसी भी तरह का अवैध अतिक्रमण या बाधा न रहे, इसके लिए संबंधित अधिकारियों से समन्वय किया जाए


SP श्री राजेश द्विवेदी ने जनता से अपील की:
"कांवड़ यात्रा के दौरान सभी नागरिक प्रशासन का सहयोग करें और शांति व सौहार्द का वातावरण बनाए रखें। पुलिस प्रशासन हर समय आपकी सेवा में तत्पर है।"


निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री देवेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारीगण, थाना कोतवाली, कांट व जलालाबाद के प्रभारी निरीक्षक, स्थानीय पुलिस बल तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


पुलिस प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट किया गया कि सावन माह में कांवड़ यात्रा का आयोजन शांति, सुरक्षा और श्रद्धा के माहौल में कराया जाएगा, जिसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं।

12
1019 views