प्रजापति नि:शूल्क काँवरिया सेवा शिविर का उदघाटन देवघर शिशु विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश प्रसाद व कांग्रेस नेता अवधेश प्रजापति तथा प्रजापति भवन के संचालक मृत्युंजय प्रजापति ने किया।
देवघर मंच: 13 जुलाई 2025 विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के लिए देवघर स्टेशन के समीप काँवरिया पथ रेलवे ओवर ब्रिज के पास प्रजापति नि:शूल्क काँवरिया सेवा शिविर का उदघाटन देवघर शिशु विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश प्रसाद व कांग्रेस नेता अवधेश प्रजापति तथा प्रजापति भवन के संचालक मृत्युंजय प्रजापति समेत प्रजापति नि:शूल्क सेवा शिविर के अध्यक्ष तथा तमाम सभी छोटे बड़े पदाधिकारी और समाज के लोगों के अध्यक्षता में उद्घाटन किया गया। प्रजापति नि:शूल्क सेवा शिविर के द्वारा संचालित इस शिविर में शुद्ध पेय जल, नींबू पानी, नींबू शर्बत एवं प्राथमिक उपचार की सुविधा की व्यवस्था की गई है।प्रजापति नि:शूल्क सेवा शिविर विगत ग्यारह वर्षों से कांवरियों की सेवा के लिए समर्पित है।इस शिविर में मुख्यरूप से संयोजक मृत्युंजय प्रजापति समेत सभी प्रजापति समाज के लोग उपस्थित थे।