logo

प्रजापति नि:शूल्क काँवरिया सेवा शिविर का उदघाटन देवघर शिशु विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश प्रसाद व कांग्रेस नेता अवधेश प्रजापति तथा प्रजापति भवन के संचालक मृत्युंजय प्रजापति ने किया।

देवघर मंच: 13 जुलाई 2025 विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के लिए देवघर स्टेशन के समीप काँवरिया पथ रेलवे ओवर ब्रिज के पास प्रजापति नि:शूल्क काँवरिया सेवा शिविर का उदघाटन देवघर शिशु विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश प्रसाद व कांग्रेस नेता अवधेश प्रजापति तथा प्रजापति भवन के संचालक मृत्युंजय प्रजापति समेत प्रजापति नि:शूल्क सेवा शिविर के अध्यक्ष तथा तमाम सभी छोटे बड़े पदाधिकारी और समाज के लोगों के अध्यक्षता में उद्घाटन किया गया। प्रजापति नि:शूल्क सेवा शिविर के द्वारा संचालित इस शिविर में शुद्ध पेय जल, नींबू पानी, नींबू शर्बत एवं प्राथमिक उपचार की सुविधा की व्यवस्था की गई है।प्रजापति नि:शूल्क सेवा शिविर विगत ग्यारह वर्षों से कांवरियों की सेवा के लिए समर्पित है।इस शिविर में मुख्यरूप से संयोजक मृत्युंजय प्रजापति समेत सभी प्रजापति समाज के लोग उपस्थित थे।

53
2551 views
1 comment  
  • Vijay Kumar Prajapati

    Apna number do bhai mai palamu se 7979858197