logo

स्टेट हाईवे मवेशियों का डेरा सड़क दुर्घटनाओं में मवेशियों की हो रही मौतें वाहन चालकों बना रहता हादसों का डर सैकड़ो की तादाद में बैठे रहते हैं मवेशी सड़कों पर

स्टेट हाईवे मवेशियों का डेरा सड़क दुर्घटनाओं में मवेशियों की हो रही मौतें
वाहन चालकों बना रहता हादसों का डर
सैकड़ो की तादाद में बैठे रहते हैं मवेशी सड़कों पर
सिंग्रामपुर///
दमोह जबलपुर स्टेट हाइवे पर बैठे मवेशियों से जहां हादसे का डर बना रहता वही आए दिन सड़क हादसों मवेशियों की मौत हो रही हैं आवारा मवेशियों का जमघट दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है लोगों के द्वारा कई वार शिकायत करने के बाद भी स्थानीय प्रशासन कोई ध्यान नही दे रहा है गुबरा से लेकर सिग्रामपुर जबेरा कलहरा गहरा नोहटा आभाना लगभग हर सड़क पर मवेशियों का जमावड़ा नजर आता है सबसे ज्यादा स्टेट हाइवे सिंग्रामपुर जबेरा कलहरा गहरा नोहटा में सड़क पर मवेशियों को बैठा देखा जा सकता है जिससे अचानक रात के समय या अचानक वाहनों के सामने मवेसी आने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है वही वाहनो की चपेट में आने से मूक मवेशियों को आये दिन दर्दनाक मौते भी हो रही है वहीं दूसरी ओर कई वार हादसे तक हो जाते है
पशुओं के संबंध में प्रशासन द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिए जाने से राहगीर वाहन चालक इसका खामियाजा भुगत रहे हैं जबकि इसके पहले तत्कालीन कलेक्टर ग्राम पंचायत प्रशासन को आदेश जारी किए गए थे की आवारा मवेशियों को समीप की गौशालाओं में भेजा जाए और ताकि सड़को पर बैठे आवारा की समस्या से निजात मिल सके लेकिन कलेक्टर के आदेश पालन कही पर होता नही दिखाई दे रहा है।
ग्राम वासियों ने बताया ग्राम में 2 किलोमीटर के दायरे में मवेशियों को जमावड़ा रहता है यहां वाहन चालक वाहन से उतरकर सड़क से मवेशियों को उठाते हैं फिर वाहन को आगे बढ़ाते हैं सिंग्रामपुर 2 किलोमीटर बनी रहती है
पशु मालिक नहीं दे रहे ध्यान
आवारा पशुओं को सड़क पर छोड़कर पशु मालिक चले जाते हैं उसके बाद उसे और ध्यान नहीं दिया जाता है जिससे आए दिन एक्सीडेंट की संभावना बनी रहती है जिससे आए दिन एक्सीडेंट से मवेशियों की मौत हो रही है।

1
425 views