logo

# मदारिहाट ,13 जुलाई,2025 # तीस्ता--संकोष डूवर्स न्यूज अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी।

* आज दिनांक 13 जुलाई 2025 रविवार मदारिहाट स्थित भानु-रविन्द्र शिशु उद्यान में 211 वाँ आदिकवि भानुभक्त आचार्य की जयंती "डूवर्स ज्येष्ठ नागरिक एवं मानव कल्याण समाज, मदारीहाट तथा "हाम्रो गांव नागरिक समाज, मदारीहाट" के तत्वावधान में भव्यता के साथ पालन किया गया।
*"डूवर्स ज्येष्ठ नागरिक एवं मानव कल्याण समाज , मदारीहाट" के सभापति श्री गोविन्द शर्मा जी की सभापतित्व में सभा की शुरुआत राष्ट्रिय गान से हुई।
* सभापति की अगुवाई में सभा में शामिल विशिष्ट अतिथि मदारीहाट-बीरपारा प्रखंड विकाश अधिकारी के कर कमलों द्वारा आदिकवि भानुभक्त तथा कविगुरु रविन्द्र नाथ ठाकुर की प्रतिमूर्ति पर दीप प्रज्वलन तथा माल्यार्पण किया गया। अन्य उपस्थित महानुभावों ने भी इस कार्य में अपना भाग लिया।
* उपस्थित अतिथियों के सम्मान में उपवस्त्र प्रदान किया गया।
* "डूवर्स ज्येष्ठ नागरिक एवं मानव कल्याण समाज, मदारीहाट" के सचिव महोदय ने अपने संस्था के बारे में जानकारी दी।
* भानु की जीवन गाथा और कविता पाठ भी हुई।
* मदारीहाट-बिरपारा प्रखंड विकाश अधिकारी जी ने भानु---रविन्द्र शिशु उद्यान का सौंदर्यीकरण करने पर जोर देते हुए कहा कि इस मामले में वह अपने सही कदम जरुर उठाएंगे।
* बीरपारा नेपाली हाई स्कूल के अवकाशप्राप्त शिक्षक श्री कृष्ण श्रेष्ठ जी ने डूवर्स ज्येष्ठ नागरिक एवं मानव कल्याण समाज, मदारीहाट की सराहना करते हुए कहा कि वह जरूरत पड़ने पर इस संस्था को पूर्ण रूप से सहयोग करने की इच्छा जताई।
* अन्य उपस्थित महानुभावों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
* अंत में सभापति महोदय ने अपने भाषण में सभी को हार्दिक अभिनंदन ज्ञापन किया और सभा को स्थगित किया।

89
7737 views