बाबा धाम यात्रा से लौटते वक्त भीषण सड़क हादसा, चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत
बाबा धाम यात्रा से लौटते वक्त भीषण सड़क हादसा, चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौतकुशीनगर/सिद्धार्थनगर:श्रावण मास में बाबा बैद्यनाथ धाम दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी कुशीनगर जिले के तमकुही रोड पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से जा घुसी। यह दर्दनाक हादसा सोमवार देर रात हुआ, जिसमें सिद्धार्थनगर जनपद के चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई।मृतकों की पहचान सुजीत जायसवाल, रामकरण गुप्ता, मनोज सिंह, और कैलाश मणि त्रिपाठी के रूप में हुई है। वहीं, राजेश शर्मा और पिंटू शर्मा हादसे में बाल-बाल बच गए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी श्रद्धालु एक अर्टिगा वाहन से बाबा धाम से दर्शन कर लौट रहे थे। तमकुही रोड पर घने अंधेरे और संभवतः तेज रफ्तार के कारण अर्टिगा गाड़ी सामने चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रशासन द्वारा घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।