logo

बदनावर - माँ एकवीरा सेवक संस्था द्वारा लक्ष्मी गौशाला भूमि के मेड़ पर नीम के 200 पौधे लगाए ।

बदनावर - माँ एकवीरा सेवक संस्था द्वारा लक्ष्मी गौशाला भूमि के मेड़ पर नीम के 200 पौधे लगाए ।

बदनावर - 13.07.2025 रविवार माँ एकवीरा सेवक संस्था द्वारा लक्ष्मी गौशाला भूमि के मेड़ पर नीम के 200 पौधे लगाए । इस पौधा रोपण के अवसर पर बदनावर एसडीएम दीपक चौहान , प्रहलाद यादव , भेरूलाल पंड्या , गौशाला ट्रस्टी सुशील टच , विजय बाफना द्वारा पौधा रोपण किया । संस्था बदनावर नगर को पर्यावरण को हराभरा करने चहूंओर जहाँ भी उपलब्ध भूमि पर पौधा रोपण का कार्य निरंतरता से करने का संकल्प लिया हैं । पौधारोपण अवसर पर सत्यनारायण गोयल , उमाशंकर शर्मा , हरिओम सिंह चौहान , राजू गजभिए , राजेश सोलंकी , रोहित यादव , हरिश कराडा , पंकज धबाई , जितेन्द्र सिंह गौड़ शुभम शर्मा , दीपक सोलंकी , पवन जायसवाल ,अजय जायसवाल, अमित पांचाल ,यसराज जायसवाल आदि ने पौधारोपण किया ।

11
573 views