logo

चापाकल के पानी सूखने से गांव में मचा हाहाकार,नल जल कनेक्शन कहीं पर बंद तो कहीं पर पानी नहीं चल रहा

शिवहर-पिपराही प्रखंड के महुआवा अम्बा शेख टोली सिगाही दोस्तीया बसहिया शेख मेसौढ़ा रतनपुर मीनापुर बलहा छतौना कमरौली धनकौल आदि 20 गांव में पानी के लिए हाहाकार मचा है।पानी का जलस्तर नीचे चले जाने से गांव के अधिकांश चापाकल से पानी नही निकल रहा है। कुछ लोग मोटर लगा रखे है,किन्तु मोटर से भी पानी नही खीचा रहा है। पीने के पानी के लिए बच्चे वृद्ध सभी परेशान हैं और कुछ चापाकल में से थोड़ा-थोड़ा पानी निकल रहा है वही चापाकल में पानी नहीं आने से आकर मचा हुआ है जबकि बागमती नदी के पास बसे हुए गांव बेलवा दोस्तीया पिपराही रतनपुर मेसौढ़ा गांव में भी पानी का जलस्तर नीचे चला गया है।

कुछ लोग बाहर से पानी खरीदकर मंगा रहे हैं। गांव के लोगों का भोजन मुश्किल से बन रहा है। स्नान करने तथा पशुओं को पीलाने के लिए पानी की काफी किल्लत बनी हुई है। और कई जगह पर नल जल जो सहारा बना हुआ था वहां पर नल जल का पानी आपूर्ति नहीं मिल रहा है तो कहीं नल खराब है तो कहीं कनेक्शन नहीं है यहां तक की किसान रोपानी करने में भी बोरिंग में पानी कम आ रहा है जिसकी वजह से किसानों का धान का रोपनी नहीं हो पा रहा और जो लोग धन का रोपनी कर लिए हैं पटवन करने के लिए बोरिंग का पानी नहीं आने से किसान काफी परेशान है किसानों का कहना है कि पानी का लेयर नीचे जाने की वजह से चापाकल क्या अब बोरिंग में भी पानी नहीं आ रहा।

महुअवा गांव के ग्रामीण मो मलिक ने कहा कि गांव का अधिकांश चापाकल सूख गया है। जिससे लोगों के साथ-साथ पशुओं को पानी पिलाना मुश्किल हो गया है। आधा केवी का मोटर पानी खीचने में सक्षम नही हो रहा है। संकट की इस घङी में जिला प्रशासन को पानी का टैंकर गांव में भेजना चाहिए। अधिकांश लोग चापाकल मिस्त्री तथा पानी पहुंचाने वाले की तलाश में लगा हुआ है और कई लोगों ने इस वजह से अपना मोटर चेंज कर लिया है जबकि समस्या यह है कि पानी का लेयर बारिश नहीं होने की वजह से नीचे चला गया है।अम्बा उत्तरी पंचायत गांव के वार्ड संख्या 01 और 5 एवं 6 में पानी की किल्लत हैं जिससे पानी को लेकर हाहाकार मच गया है लोग ईश्वर से प्रार्थना एवं दुआ मांग रहे हैं की बारिश हो नहीं तो कुछ दिनों के बाद भारी पानी की कीमत का सामना करना पड़ेगा।

अम्बा उत्तरी में ग्रामीणों की माने तो गांव के अधिकांश चापाकल के पानी सूखने से बंद हो गया है,आस पास के कुआं में भी पानी उपलब्ध नहीं है और हैंड पंप पाइप बंद हो गए है। एसके राजकुमार ने कहा कि जो गांव मे चपाकल ठीक है। उसके घर पर सुबह से शाम तक पानी लाकर अपनी प्यास को बुझा रहे हैं और पानी भरने के लिए ग्रामीणों का लंबी कतार लगी हुई है। और बहुत सारे गांव में अधिकांश लोगों के घर में नल जल के पाइप का सप्लाई नहीं अगर कनेक्शन है भी तो नल जल का पानी नहीं चल रहा या नल जल का पाइप फूट जाने से रास्ते में ही पानी गिर रहा और कई जगहों पर नल जल खराब एवं नल टूटा हुआ है और नल जल की ठेकेदार को फोन करने पर भी समस्या का निदान नहीं कर रहे कई मरतवा मेसौढ़ा के ग्रामीण बबलू कुमार ने वार्ड 6 सड़क के पास ही नल जल का पाइप फूटने की शिकायत नल जल के ऑपरेटर को की थी और ठेकेदार को भी सूचना दी गई थी मगर अभी तक मरम्मत नहीं कराया गया। चापाकल सूखे पर माता एवं बहने घर से नहीं निकलती है उनके छोटे-छोटे स्कूल जाने वाले बच्चे अपनी पढ़ाई बाधित कर जिस चापाकल में हल्का-हल्का पानी आता है

पीएचडी विभाग के द्वारा अभी तक किसी प्रकार की ना कोई पानी की टंकी और ना ही नल जल की स्थिति ठीक कराई गई है कई जगह पर रोज परेशानी आ पा रही है।

पिपराही प्रखंड विकास पदाधिकारी आदित्य सौरभ ने बताया कि पीएचडी विभाग के, एसडीओ एवं जूनियर इंजीनियर को नल से जल उपलब्ध कराने का एवं जहां पर नल जल खराब है उसकी मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है चापाकल बंद पड़े चापाकल को जल्द मरम्मती कराने का आदेश दिया।

20
1066 views