
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 को लेकर बरनवाल समाज द्वारा सेवा शिविर का भूतबंगला खिजुरिया में उदघाटन बोकारो के पूर्व विधायक श्री बिरंची नारायण , डाक्टर कुमार गौरव एवं ओंकारनाथ बरनवाल ने संयुक्त रूप से किया गया।
देवघर मंच : 12 जुलाई 2025 विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में बरनवाल समाज द्वारा सेवा शिविर का भूतबंगला खिजुरिया में उदघाटन बोकारो के पूर्व विधायक श्री बिरंची नारायण , डाक्टर कुमार गौरव एवं ओंकारनाथ बरनवाल ने संयुक्त रूप से किया गया। श्रावणी मेले में कांवरियों की अप्रत्याशित भीड़ रहती है।बरनवाल समाज द्वारा संचालित इस शिविर में शुद्ध पेय जल, नींबू पानी, नींबू शर्बत एवं प्राथमिक उपचार की सुविधा की व्यवस्था की गई है।बरनवाल समाज हमेशा से ही कांवरियों की सेवा के लिए समर्पित है।इस शिविर में मुख्यरूप से संयोजक पंकज कुमार सह संयोजक अविनाश बरनवाल,सुधांशु बरनवाल,राजेश बरनवाल,अजय बरनवाल,राजन शशि,विश्वनाथ बरनवाल,परमानंद बरनवाल,मोहन बरनवाल,आशीष बरनवाल, रबीन बरनवाल , राजकुमार बरनवाल,संदीप बरनवाल,राजेश बरनवाल,सतेंद्र बरनवाल,योगेंद्र बरनवाल,पवन बरनवाल ,मंजू बरनवाल,प्रियंका बरनवाल , मिक्की बरनवाल प्रतिभा बरनवाल एवं सैकड़ों बरनवाल उपस्थित थे।