logo

जन सुराज की महिला नेत्री पूर्णिमा भारती ने जल संकट को लेकर नगर परिषद् को सौंपा ज्ञापन,

रक्सौल वार्ड 16 की महिलाओं में आक्रोश
*********
रक्सौल। जन सुराज अभियान की सक्रिय महिला नेत्री पूर्णिमा भारती ने रविवार को नगर परिषद् रक्सौल के कार्यपालक पदाधिकारी को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन वार्ड नं. 16 में व्याप्त गंभीर जल संकट की समस्या को लेकर दिया गया, जिसमें स्थानीय महिलाओं के हस्ताक्षर भी संलग्न थे।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि वार्ड 16 में कई सप्ताह से पेयजल की भारी किल्लत बनी हुई है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। महिलाओं को घंटों पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। इस दौरान पूर्णिमा भारती ने नगर परिषद् से अविलंब वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही इस संकट का समाधान नहीं हुआ, तो वार्ड की महिलाएं नगर परिषद् का घेराव करेंगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वार्ड में जलापूर्ति की योजनाएं कागजों पर ही सीमित रह गई हैं और जमीनी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।

नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि वे इस गंभीर समस्या को प्राथमिकता पर लेते हुए संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश देंगे ताकि वार्ड 16 में जल्द से जल्द जलापूर्ति की व्यवस्था हो सके।

यह पहल जन सुराज अभियान के ज़रिए आम लोगों की समस्याओं को सीधे प्रशासन तक पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Bihar Crime News

60
17113 views