logo

सुल्तानपुर बस स्टेशन से बढ़िया वीर रोड पर पड़ा मलवा लोगों के लिए बना जान का खतरा

*सुल्तानपुर बस स्टेशन से बढ़िया वीर रोड पर पड़ा मलवा लोगों के लिए बना जान का खतरा किसी भी दिन सड़कदुर्घटना हो सकती इस मलबे को रोडवेज हटाएगा की नगर पालिका इसका निर्णय नहीं हो पा रहा है कहीं इसका इंश्योरेंस तो नहीं है की फोटो खिंचवाना हो अब इतने दिन में फोटो भी खींच जाएगी नगर पालिका या उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की उदासीनता के चलते मोहल्ले वासियों में रोष व्याप्त है किसी तरह तो सड़क बनी अब सड़क बनने के बाद उस पर बस स्टेशन कीबाउंड्री वॉल गिरने से जो मालवा सड़क पर इकट्ठा है पिछले 5 दिनों से लोगों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है मोहल्ले वासियों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण कराया जाए*

12
540 views