logo

#भोपाल - अंबेडकर पार्क में फैजान बैग अपनी गर्लफ्रेंड (हिन्दू युवतीं) के गले में हाथ डालकर बैठा था पास की बेंच पर शाम मौर

#भोपाल - अंबेडकर पार्क में फैजान बैग अपनी गर्लफ्रेंड (हिन्दू युवतीं) के गले में हाथ डालकर बैठा था पास की बेंच पर शाम मौरे और अन्य दो दोस्त बैठे थे किसी बात को लेकर बरस हुई और श्याम और अन्य साथियों ने फैजान पर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए लड़की को गुमराह करने की बात कही इसी बात पर विवाद बड़ा और फैजान ने युवकों पर चाकू से हमला कर दिया इससे श्याम मोरे की मौत हो गई ।
डीसीपी संजय अग्रवाल के मुताबिक फैजान ने बयानों में बताया कि पार्क की जिस बेंच पर वह बैठा हुआ था, उसके पड़ोस की बेंच पर श्याम और उसके दो साथी बैठकर बीयर पी रहे थे। श्याम और उसके साथियों ने कमेंट किया। जिसका विरोध करने पर विवाद शुरू हुआ। श्याम ने ही पहले चाकू निकाला, मारपीट कर चाकू से वार करने का प्रयास किया। तब उसने श्याम के पास रखे चाकू को छीना और उसे पर हमला कर दिया। युवक की मौत के बाद, हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।

#bhopal #CrimeNews

11
275 views