logo

संजय नगर घनी बस्ती में दिया वारदात को अंजाम,सीसीटीवी में कैद हुई घटना* -सूरज कुमार गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की घनी बस्ती के बीच से कार सवार चोर मकान के सामने खड़ी कार लेकर चंपत हो गये, जिसकी जानकारी दिन निकलने पर परिजनों को हुई तो सभी हक्काबक्का रह गये, वाहन चोरी की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया, सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो देखा कि बलेनो कार में सवार होकर आये चोर शिफ्ट कार संख्या UP 13BN 1562 को चोरी करके ले जाते दिखाई दे रहे हैं। वाहन स्वामी ने इलाकाई पुलिस को कार चोरी की लिखित शिकायत देकर चोरों की गिरफ्तारी और कार बरामदगी हेतु माँग की हैं ।

55
1308 views