
सांचौर राजस्थान रामदेव सुपर मार्केट आयुर्वेद तेल के नाम से लोगों के साथ धोखाधड़ी
राजस्थान के सांचौर में रामदेव सुपर मार्केट मानचिन एक शोरूम बताया गया है जो अॉन लाईन लोगों को आयुर्वेदिक तेल का गारेंटी देता है अगर तेल से कोई फायदा न हो तो वापिसी का वादा करता है जब बात होती है वापसी की तब अनेकों बातें बनाकर बात को टाल देता है में इस न्यूज के साथ सांचोंर पुलिस एसपी हरिशंकर जी से निवेदन विनती करता हूं कि इस शोरूम के खिलाफ कार्रवाई की जाएं मैं राजस्थान के सभी लोगों से अपील करता हूं और अनेक राज्यों से वाले लोगों से अपील करता हूं कि रामदेव स्टोर के चैनल से कोई आप कुछ चीज ना खरीदें यह फ्रॉड चैनल है एक फोटो संचालक है आपको गारंटी का झांसा देखकर आपसे पैसे वसूल लेता है फिर आपको कोई जवाब नहीं देता है आपसे निवेदन है कि इसे अनदेखा करें अनफॉलो करें और हो सके तो आप अपने नजदीकी थाने में इसके खिलाफ कानून कार्रवाई के लिए निवेदन करें फिर करें मेरे पास सबूत के साथ है जो मैंने तेल मंगाया था वह आज भी इसी तीन बार मैंने मैसेज किया है इसमें कोई जवाब नहीं दिया है हर बार अलग-अलग बात करता है हमारे समाज में हम किसी को फोटो नहीं भेजते हैं बार-बार बोल रहा है फोटो भेजो हम किसी को फोटो नहीं भेजते तुम्हारी बहन बेटियों का हम क्यों फोटो भेजे इनका मेरा सांचोर पुलिस से निवेदन है कि इसके खिलाफ गाड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और कल मैं एक यूट्यूब चैनल के जरिए पूरे भारत के लोगों तक वीडियो भी चढ़ा दूंगा और इस शोरूम के खिलाफ मैं बात रखेगा भारत के जितने भी लोग हैं इसका दावा है कि मैं इस तेल को वापस लूंगा अगर बाल वापस नहीं आते हैं तो ऐसा कुछ भी नहीं है यह तेल एक बिल्कुल खराब है ना बाल आते हैं ना बोल कुछ होते हैं इसमें इनको पैसों की लालच में लोगों को ऐसे ऐसे बातें बताकर तेल भेज देते हैं बिल्कुल ऐसा कुछ नहीं होता है इनका पैसा कमाना है बस सभी से निवेदन है कि इस तेल को आयुर्वेद को कोई नहीं खरीदें