logo

नयापुरा की गलियों में जल भराव से लोग परेशान

नयापुरा की गलियों में जल भराव से लोग परेशान

पिनाहट । गांव की गलियों मे नाली खरंजा नहीं बने होने के कारण बारिश का पानी गलियों में भर रहा है। जिससे लोगों को जीवन जीना मुश्किल हो रहा है।
थाना बसई अरेला कुछ ग्राम पंचायत कांकर खेड़ा के उप गांव नयापुरा की कुल आबादी करीब एक हजार है। गांव में करीब 150 घर बने हैं। किन्तु गांव की गलियों में न तो नाली बनी है। ना खरंजे बने हैं। गांव को पहुंचने वाले करीब दो किलोमीटर का मुख्य मार्ग भी जर्जर अवस्था मे पड़ा हुआ है। जिसमे गहरे गड्ढे होने के कारण बारिश का पानी इनमें भरा हुआ है। गांव की गलियों में बारिश का पानी भरने से पूरे गांव में मच्छरों की भरमार हो गयी है। गांव के घरों के पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण पूरे गांव की गलियों में कीचड़ और दलदल बना हुआ है। लोग इतने परेशान हैं। कि घरों में कैद होकर रहना पड़ रहा है। जरूरी कामों के लिए लोगों को कीचड़ से होकर ही गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीण मुकेश , प्रवेश,भमरसिह, दामोदर, रायसिंह ने बताया कि आवागमन का कोई रास्ता नहीं होने के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार ग्राम प्रधान को अवगत कराने के बाद भी इस समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं हो पाया है।

0
0 views