logo

स्टीमर पर अत्यधिक भीड़ बन रही समस्या

स्टीमर पर अत्यधिक भीड़ बन रही समस्या

100 से अधिक सवारी हो रही स्टीमर पर एक बार में सवार

सावन के महीने भर स्टीमर पर पुलिस तैनाती की मांग

पिनाहट । सावन का महीना लगते ही स्टीमर पर आवागमन करने वालों की भारी भीड़ निकलने लगी रही। हर बार में 100 से अधिक लोग जबरन चढ़ रहे हैं। जिससे कर्मचारियों को भी ख़तरे की आशंका सताने लगी है।‌ भीड़ को रोकने के लिए स्टीमर पर पुलिस तैनाती की मांग की है।
चंबल नदी पिनाहट घाट पर मध्यप्रदेश की आवागमन के लिए चल रहे स्टीमर पर सावन का महीना शुरू होते ही भारी भीड़ उमड़ने लगी है। शनिवार को स्टीमर ने सुबह से शाम तक करीब 18 चक्कर लगाए हैं। इनमें एक भी चक्कर ऐसा नहीं निकला जिसमें 100 से कम लोग स्टीमर पर सवार हुए हो। हर बार दोनों ओर से 100 से अधिक लोग जबरन स्टीमर पर सवार होकर पर निकले हैं। स्टीमर पर भीड़ की अधिकता होने के कारण स्टीमर के कर्मचारियों को भी खतरे की आशंका सताने लगी है। वही मध्य प्रदेश के गुड़ा निवासी रंजीत शर्मा, मनोज शर्मा, राकेश शर्मा ने बताया कि हमारे सामने स्टीमर चालक के रोकने के बाबजूद भी करीब बीस लोग जबरन चढ़ आए। जो विरोध करने पर गाली गलौज करने लगे थे। स्टीमर पर पुलिस तैनाती की मांग तो पहले से उठती चली आ रही है। किन्तु अब खतरे के अंदेशा को देखते हुए स्टीमर स्टाफ की भी मांग है। का ज्यादा नहीं तो सावन के महीने तो स्टीमर पर पुलिस की तैनाती आवश्यक है। जिससे कांवड़ियों की यात्रा सुरक्षित चल सके। ठेकेदार चंद्र सेन तिवारी ने कहा कि स्टीमर पर पुलिस की तैनाती अत्यंत आवश्यक है। क्योंकि कुछ असामाजिक तत्व जबरदस्ती करते हैं। उनको रोकने पुलिस बल की जरूरत है। जिसके लिए में पहले भी कई बार शासन प्रशासन से मांग कर चुका हूं।

1
110 views