logo

पी एम श्री कूपड़ा में पौधारोपण ,एवं विद्यालय की प्रतिभाओं का सम्मान

पीएम श्री रा उ मा वि कूपड़ा मे शनिवार को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण , वृक्षारोपण और प्रतिभावान छात्रों का सम्मान समारोह किरण जोशी लैंप्स अध्यक्ष ,एवं विधायक प्रतिनिधि कूपड़ा की अध्यक्षता में ,भाजपा मंत्री गजेंद्र सायवत के मुख्य आतिथ्य में तथा डाइट प्राचार्य देवेंद्र पाटीदार, शिवशंकर वैष्णव,जगदीश जोशी, लोकेश जोशी, वीरेंद्र पंड्या, विनोद जोशी , लक्ष्मण जी के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई।प्रधानाचार्य द्वारा सभी अतिथियों का पगड़ी एवं ऊपर्णा ओढ़ाकर स्वागत किया गया एवं अपने उद्बोधन में विद्यालय की शैक्षिक ओर सह शैक्षिक गतिविधियों से अवगत कराया। कार्यक्रम में विद्यालय की कक्षा 10 और 12 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाली 100 प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह, स्टेशनरी कीट देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय में हो रहे उत्तरोत्तर विकास की प्रशंसा की गई साथ ही उत्कृष्ट परीक्षा परीणाम देने हेतु विद्यालय परिवार को बधाई दी गई। कक्षा 1 से 12 के छात्रों को पाठ्य पुस्तके वितरीत की गई , अतिथियों द्वारा विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया और पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यालय के गरिमा मालोत , भारतेंदु पंड्या, साहिल खड़िया, हरिनारायण मीणा, मनोज मीणा ,श्रद्धा सोगरा ,पिंपल सोनी , लोकेंद्र आचार्य, नैना जोशी, आभा निनामा,कल्पना जैन , पुष्पा मसार , कीर्ति जोशी, कीर्ति शुक्ला,भाग्यश्री गहलोत कृति भट्ट ,छाया भट्ट हीना पाठक, जया डोडियार ने सहयोग किया ।कार्यक्रम का संचालन निशांत जोशी ने किया और आभार प्रथम सहायक भरत राजश्री ने व्यक्त किया।

27
882 views