logo

*आनंद संस्थान ने उमरिया जिले की शिक्षिका का किया सम्मान*

*उमरिया से संजीव सोनी की रिपोर्ट*

गुरूपूर्णिमा के अवसर पर आनंद संस्थान द्वारा
भोपाल में कृतज्ञता अर्पण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आशीष सिंह सीईओ, प्रवीण गंगराडे निदेशक, डॉ. दीपक पांडे, संयुक्त संचालक लोकशिक्षण संचनालय,सत्यप्रकाश आर्य निदेशक,भानु प्रताप, राजुल अस्थाना तथा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें उमरिया जिले से शिक्षिका आशा तिवारी जी को शाल, श्रीफल स्मृति चिन्ह, भेंट कर सम्मानित किया। उपरोक्त शिक्षिका की सहभागिता से मध्य प्रदेश स्कूली शिक्षा में मूल्यपरक दृष्टि को विकसित करने में बल मिला है साथ में आगामी शिक्षण सत्र में चलने वाले सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों से आनंद सभा कार्यक्रमों को भी प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी इनके सामाजिक दायित्व निर्वहन की तत्परता के लिए राज्य आनंद संस्थान द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था।

10
745 views