
महिला की कुएं में गिरने से मौत,कुए से पानी निकालते समय हुआ हादसा बेटे के साथ खेत पर कर रही थी काम।
प्रतापगढ़ जिले के बजरंगगढ़ गांव में शुक्रवार को खेत पर काम कर रही एक महिला किसान की कुएं में गिरने से मौत हो गई। मृतका की पहचान रमिला तेली पत्नी मांगीलाल तेली के रूप में हुई है।
जांच अधिकारी नरपाल सिंह ने बताया कि रमिला अपने पुत्र नीतेश के साथ खेत पर कृषि कार्य कर रही थी। इसी दौरान वह कुएं से पानी लेने गई, लेकिन संतुलन बिगड़ने के कारण वह कुएं में जा गिरी। कुएं में गिरने की आवाज सुनते ही बेटे नीतेश ने शोर मचाया और आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों को और हथुनिया पुलिस को बुलाया। पुलिस और ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन गहराई अधिक होने और कुएं में पानी भरे होने के कारण महिला को तुरंत बाहर नहीं निकाला जा सका।
पुलिस ने लोगों की मदद से कुएं का पानी खाली कराया कई घंटों की मशक्कत के बाद रमिला का शव बाहर निकाला गया और उसे शुक्रवार देर शाम जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया गया। शनिवार सुबह 10 बजे रमिला के पति मांगीलाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच जारी है।