
वनिता विहार स्कूल में "नशा मुक्त छात्र – उज्ज्वल भारत का निर्माण" विषय पर परिचर्चा का हुआ आयोजन
वनिता विहार स्कूल में "नशा मुक्त छात्र – उज्ज्वल भारत का निर्माण" विषय पर परिचर्चा का हुआ आयोजन
*बुरहानपुर* - सर्व सेवा संकल्प समिति बुरहानपुर द्वारा वनिता विहार स्कूल में "नशा मुक्त छात्र – उज्ज्वल भारत का निर्माण" विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में नशा मुक्ति केंद्र के संचालक डॉ. मनोज अग्रवाल ने बच्चों को नशे के दुष्परिणाम बताते हुए कहा कि छात्र जीवन अनुशासन, आत्मविकास और राष्ट्रनिर्माण का समय है, न कि नशे जैसी बुराइयों का शिकार बनने का। शिक्षक, अभिभावक और समाज तीनों को मिलकर इस दिशा में ठोस पहल करनी होगी और बच्चों के मन में आत्मबल, आत्मविश्वास और आत्मसंयम के बीज बोने होंगे।
समाजसेवी पूजा नागदा,चेतना रावतोले और जयश्री पाटीदार ने चित्रात्मक पोस्टर के माध्यम से बच्चों को समझाइश दी।
कार्यक्रम में बच्चों ने भी नशा मुक्ति के संबंध में उत्साह से प्रश्नोत्तरी सत्र में भाग लिया, 10 विजेता बच्चों को पुरस्कार भी वितरण किया गया ।
कार्यक्रम में पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई गई थी जिसका अवलोकन शिक्षकों, छात्रों एवं उपस्थित लोगों ने किया।
कार्यक्रम के पश्चात सभी छात्रों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई ।
कार्यक्रम में वनिता विहार संस्था की अध्यक्ष श्रीमती माधुरी कुलकर्णी,उपाध्यक्ष अनुराधा मुजुमदार सचिव नीलम श्राँफ, सदस्य अंजली पिंपरीकर ,संगीता शाह, तन्वी शाह भी उपस्थित थे ।