logo

श्रमिक और ठेकेदार के बीच सेवा विवाद था श्रम पदाधिकारी मोरे ने दोनों में समझौता कराया उपभोक्ता अधिकार संगठन का प्रयास हर श्रमिक को मिले उसका अधिकार

*श्रमिक और ठेकेदार के बीच सेवा विवाद था श्रम पदाधिकारी मोरे ने दोनों में समझौता कराया*

*उपभोक्ता अधिकार संगठन का प्रयास हर श्रमिक को मिले उसका अधिकार*

*कार्यकारिणी -अध्यक्ष प्रीतम महाजन*

जिला बुरहानपुर:- औद्योगिक क्षेत्र शहर के उद्योग नगर स्थित निजी उद्योग मैं कार्यरत श्रमिक सुखदेव पिता ज्ञानदेव निवासी लालबाग शहर के उद्योग नगर मे ब्लीचिंग प्लांट ,प्रोसेस के ग्रे खाते में लगभग 10 वर्षों से अधिक कार्यरत था श्रमिक को घरेलू काम के चलते एक माह की छुट्टी ठेकेदार को मौखिक तौर पर ली थी परंतु श्रमिक को एक माह से अधिक दिनो की छुट्टी होने पर दोबारा कार्य पर ठेकेदार राजू खोड़के ने श्रमिक को कार्य पर रखने से माना कर दिया था श्रमिक को रोजगार न होने पर परिवार का पालन पोषण बच्चों की पढ़ाई लिखाई की दिक्कत के चलते श्रमिक लाचार हो गया आपको बता दे की श्रमिक सुखदेव ईमानदारी से 10 वर्षों से ठेकेदार के पास कार्यत था ठेकेदार ने दोबारा कार्य पर रखने से मना करने पर श्रमिक ने अपनी पीड़ा उपभोक्ता अधिकार संगठन के कार्यकारिणी - अध्यक्ष प्रीतम महाजन को बताई और शिकायत के आवेदन बनाएं श्रमिक और संगठन के पदाधिकारीयो ने आवेदन की शिकायत लेकर श्रम विभाग पहुचे मात्र एक सप्ताह में ही पदस्थ श्रम पदाधिकारी कन्हैयालाल मोर ने श्रमिक की शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए ठेकेदार को फटकार लगाते हुए एक अनोखे अंदाज में श्रमिक और ठेकेदार के बीच समझौता करा कर गले मिलाया ओर दोबारा कार्य पर रखवाया जिसे देखते हुए श्रमिक के चेहरा खिल उठा और श्रमिक और ठेकेदार ने श्रम पदाधिकारी मोर से हाथ मिलाया साथ ही उपभोक्ता अधिकार संगठन कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रीतम महाजन का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया

41
2071 views