logo

वडाला में दिन दहाड़े हुआ कत्ल। रफी अहमद किदवई मार्ग पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

मुंबई:वडाळा में चौंकानेवाली वारदात: शराब के झगड़े में दो भाइयों ने दोस्त की धारदार हथियार से हत्या की – रफी अहमद किदवई मार्ग पुलिस ने 15 मिनट में आरोपी को पकड़ा,
वडाळा बस डिपो के पास, रघुनाथ सकरम महाडिक रोड के फुटपाथ पर, सुबह 6 बजे निखिल सकरम लोणधे (उम्र 32) पर उसके दो दोस्तों कल्पेश कुडतरकर (29) और योगेश कुडतरकर (31) (दोनों सगे भाई) ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी।
हत्या का कारण शराब के नशे में हुआ आपसी झगड़ा बताया जा रहा है। मृतक और आरोपी, तीनों आपस में दोस्त थे और उन पर पहले से ही पुलिस स्टेशन में आपराधिक मामले दर्ज हैं।
घटना के तुरंत बाद RAK मार्ग पुलिस की मोबाइल टीम ने महज 15 मिनट में दोनों आरोपियों को धरदबोचा। हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
मृतक निखिल के परिवार के लिए यह दूसरी बड़ी त्रासदी है। इससे पहले 24 फरवरी 2025 को उसका 18 महीने का बेटा वर्धन, मां के साथ फुटपाथ पर सोते समय एक तेज़ रफ्तार कार की चपेट में आ गया था और मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी।

रफी अहमद किदवई मार्ग पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

83
2666 views