
मुड़िया पूर्णिमा मेला: सफल आयोजन
मुड़िया पूर्णिमा मेला: सफल आयोजन
मथुरा श्री गिर्राज महाराज की असीम अनुकंपा एवं आशीर्वाद से वृहद राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला गोवर्धन 2025 का सफल आयोजन किया गया। इस मेले में 1100 बसों का संचालन कराते हुए सुगम, सुरक्षित और बिना किसी विघ्न एवं रुकावट के संपन्न हुआ।
*मेले की सफलता में योगदान*
- आगरा क्षेत्र और बाहरी क्षेत्रों की भागीदारी*: मुड़िया पूर्णिमा मेला में आगरा क्षेत्र के अलावा गाजियाबाद, मेरठ, अलीगढ़, इटावा, मुरादाबाद और बरेली बाहरी 6 क्षेत्रों की बसों और अधिकारियों-कर्मचारियों, स्टाफ की सहभागिता रही। इन सभी ने मेले की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
- *सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों का योगदान*: बाहर के क्षेत्र के 09 सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों और आगरा क्षेत्र के सेवा प्रबंधक एवं सभी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों ने उत्कृष्ट योगदान दिया। इन सभी के प्रयासों से मेला सुचारू रूप से संपन्न हुआ।
- *इंटरसैप्टर क्यूआरटी टीमें*: 06 इंटरसैप्टर क्यूआरटी टीमें जाम मुक्त व्यवस्था और किसी भी अनहोनी घटना के निस्तारण के लिए पूर्णतः मुस्तैद रहीं। इन टीमों ने मेले के दौरान सुरक्षा और सुगमता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मेले की सराहना
- *विधायक और जिला अधिकारी की सराहना*: विधायक श्री मेघश्याम और जिला अधिकारी मथुरा श्री सीपी सिंह ने भी परिवहन निगम की इस बार की गई व्यवस्था को सराहा। जिला अधिकारी ने क्षेत्रीय प्रबंधक ब्रह्म प्रकाश अग्रवाल का परिवहन की ओर से पटुका पहना कर प्रशंसा करते हुए, मेला अधिकारी मथुरा श्री मदन मोहन शर्मा के साथ पूरी परिवहन निगम की टीम का धन्यवाद किया।
-