डी० आर० एस० पब्लिक स्कूल, मेरठ में श्रीमद् गीता के ज्ञान पर आयोजित एक कार्यशाला।
डी० आर० एस० पब्लिक स्कूल, मेरठ मे श्रीमद गीता ज्ञान के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन योग संस्कृति समिति द्वारा डी० आर० एस० पब्लिक स्कूल, मेरठ के साथ मिलकर किया गया जिसमे वक्ताओं एवं समिति के वरिष्ठ लोगों द्वारा अपने-अपने विचारों को छात्र-छात्राओं एवं डी० आर० एस० पब्लिक स्कूल के शिक्षकों के समक्ष रखा। साथ ही साथ गीता ज्ञान पर आधारित एक मौखिक प्रतियोगिता का आयोजन करके छात्र-छात्राओं के मनोबल को भी बढ़ने का कार्य किया। इस आयोजन का मुख्य उदेश्य आज की भाग दौड़ की ज़िंदगी मे श्री मद्गीता के महत्व एवं उनकी शिक्षा को जीवन मे आत्मसार करने पर ज़ोर देना था। इस आयोजन मे डी० आर० एस० पब्लिक स्कूल, मेरठ के छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग लिया गया।