logo

हापुड़ जिलाअधिकारी के समर्थन में उतरे मजदूर, तबादला हुआ तो मजदूर करेंगे विरोध।

पत्रकार सुमित शर्मा
सिंभावली क्षेत्र अंतर्गत स्थित सिंभावली शुगर मिल कर्मचारियों ने जिला अधिकारी अभिषेक पांडेय के समर्थन में उतरते हुए तहसीलदार राहुल सिंह ओर थाना प्रभारी सुमित तोमर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उल्लेख किया है कि जिला अधिकारी का स्थानांतरण षड्यंत्र के चलते कराने का प्रयास किया जा रहा है । जिला अधिकारी अभिषेक पांडेय ईमानदारी से हापुड़ की जनता के लिए कार्य कर रहे हैं कुछ लोगों को उनकी ईमानदारी कार्यशैली बर्दास्त नहीं हो रही है जिला अधिकारी ईमानदारी से जिले में कार्य कर रहे हैं जिसके चलते भ्रष्टाचारियों पर लगाम कस रहे हैं कर्मचारियों ने ज्ञापन देते हुऐ बताया है यदि जिला अधिकारी का स्थानांतरण किया जाता है तो कर्मचारी उसका विरोध करेंगे। इस मौके पर मजदूर सुदेश पाल, मोहम्मद ताहिर, सत्येंद्र तोमर, अमरपाल यादव, परशुराम शर्मा, पवन, अमरजीत, अरुण कुमार, संदीप कुमार, कैलाश, मांगेराम सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

158
5891 views