logo

आर.एस.एम स्कूल में गढ़मुक्तेश्वर सीओ वरुण मिश्रा ने पौधारोपण कर मुहिम की शुरुआत की।

पत्रकार सुमित शर्मा
सिंभावली क्षेत्र अंतर्गत हिम्मतपुर रोड पर स्थित आर.एस.एम स्कूल में गढ़मुक्तेश्वर सीओ वरुण मिश्रा द्वारा पौधारोपण का शुभारंभ किया गया।अध्यक्ष संदीप सिन्धु ने जानकारी देते हुऐ बताया है कि एक पौधा मां के नाम की मुहिम के चलते पांच सौ पौधे लगाकर मुहिम की शुरुआत की गई है। जिसमें स्कूल द्वारा हजारों पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है तय लक्ष्य को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। वही किसान डिग्री कॉलेज के सचिव संदीप कुमार बिसला उर्फ राजू का कहना हैं कि पौधारोपण के बाद उनका रख रखाव करना जरूरी है जिसके बाद ही पौधे वृक्ष का रूप लेंगे।ओर पेड़ पौधों को काटना भविष्य में हानिकारक साबित हो सकता है पेड़ पौधों के बचाव के लिए सभी को जिम्मेदारी उठाने की जरूरत है। साथ ही एक पौधा मां के नाम मुहिम में स्कूल के सैकड़ो विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया है। पौधारोपण के शुभारंभ में प्रधानाचार्य गरिश्मा कपूर, एसएसआई वासुदेव सिंह, कस्बा प्रभारी विनोद गोस्वामी, सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।

124
2507 views