
राकेश के दावत की स्टार सोशल हॉस्पिटल की तरफ से बहुत सारे पौधे वितरण और दवाइयां वितरण की गई। 12 जुलाई को स्टैचू सर्किल पर। जयपुर में
पूजा शर्मा mrs मारवाड़ राजस्थान को आज जयपुर के प्रबुद्ध जनों ने जयपुर रत्न के अवार्ड से नवाजा, डॉ राकेश के दावत ने आपको Eco आइकन अवार्ड से नवाजा. पूजा शर्मा जो कि स्वस्थ जयपुर ग्रीन जयपुर अभियान से जुड़ी हुई है आपका पर्यावरण संरक्षण के प्रति कार्यों को देखते हुए आज सैकड़ो की तादाद में स्टैचू सर्किल पर उपस्थित जयपुर के प्रबुद्ध जनों ने आपको पर्यावरण मित्र के जयपुर आइकन अवार्ड से एवं जयपुर रत्न के अवार्ड से नवाजा. आपके सानिध्य में स्टार नर्सिंग कॉलेज स्टार मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण रैली निकाली एवं संकल्प लिया जयपुर को प्रदूषण मुक्त एवं ग्रीन शहर बनाने का. आपका साथ दे रही है कार्यक्रम को प्रचार प्रसारित करने के लिए प्रियंका गोयल,रुचि साधवानी जी सोनू अग्रवाल जी,दया शर्मा जी दौलत शर्मा जी एवं अनेक जयपुर की प्रबुद्ध महिलाएं
राकेश सर की तरफ से चाचू सर्किल पर बहुत सारी दवाइयां और पौधे वितरण किए गए जिसमें उनके साथ पूजा जी प्रियंका जी ने उनके साथ मिलकर वह सारे पौधे वितरण किया और कई महिलाओं का सम्मान किया गया। पूजा शर्मा जी प्रियंका जी स्टार सोशल ग्रुप की ब्रांड मिस्टर भी है इस प्रकार राकेश सर ने विभिन्न ग्रुप में सभी महिलाओं को अधिक से अधिक सम्मान दिया और जयपुर में अधिक से अधिक पेड़ उगाने के लिए आवाहन किया गया!