चित्रकूट में आई जबरजस्त बाढ़, रामघाट से करीब 10 फीट ऊपर बह रही है मंदाकिनी
चित्रकूट में लगातार मंदाकिनी का जल स्तर बढ़ता जा रहा है 2016 से भी अधिक जल स्तर बढ़ चुका है चित्रकूट पूरी तरह से ब्लॉक हो गया है रामघाट पूरी तरह से जल मग्न है आयोगधाम से भी यातायात पूरी तरह से बंद हो चुका है तरौंहा में भी बहुत ज्यादा पानी भर गया है कई घर डूब चुके है कई घरों में अपना अपना सामान लेके छतों में बैठे हैं पूरी तरह से लोग फंस चुके है आधा सैकड़ा चार पहिया वाहन जल मग्न हो चुके हैं जबकि दर्जनों होटल के अंदर पानी घुस चुका है पर्यटक और श्रद्धालु भी बाढ़ में फंस चुके है चित्रकूट में करोड़ों का नुकसान हो गया है देर रात 12 से आई बाढ़ से सुबह लोग जागते उसके पहले ही लोगों के घरों में पानी घुस चुका था चित्रकूट में अफरा तफरी का माहोल है।