दो युवको ने शराब पी, और तय किया- मर्डर करते हैं,
राजस्थान मै जोधपुर शहर के कुड़ी सेक्टर-9 निवासी राहुल सिंह (28) और उसके 16-17 साल के दोस्त को सनक उठी-आज किसी का मर्डर करते है। इसी सनक में दोनों ने साथ बैठकर खूब शराब पी। नशा जब चरम पर पहुंचा तो आरोपी राहुल को फिर सनक दोहराई। कुछ देर दोनों ने बातचीत के बाद तय कर लिया- डंडा लेकर घर से निकलेंगे, रास्ते में जो भी मिलेगा उसे पीट-पीटकर मार डालेंगे। पहले एक ऐसा डंडा ढूंढा, जिसके एक-दो वार से किसी को भी मौत की नींद सुलाया जा सके। डंडा मिल गया तो बाइक ली और निकल गए। सूने इलाके की तलाश में कुछ देर बाइक पर घूमे। रात करीब 12 बजे सांगरिया ब्रिजके आसपास पहुंचे। वहा पर दोनों शिकार की तलाश करने लगे। कुछ ही देर में पैदल जाता एक युवक दिखाई दिया। उसे देखते ही दोनों की हैवानियत उबाल मारने लगी। उसके पास पहुंचे बाइक धीमी की और सिर पर डंडा दे मारा। कुछ वार में युवक ने दम तोड़ दिया। सनक पूरी हुई तो दोनों घर जाकर सो गए। ये डरावना खुलासा सांगरिया ब्रिज की लिंक रोड पर हुए ब्लाइंड मर्डर के मामले में हुआ है। थानाधिकारी हमीर सिंह ने बताया कि हमारे सामने जांच एक बड़ी चुनौती थी। हमने वारदात स्थल से 3 किमी दायरे में सीसीटीवी फुटेज देखे। साथ ही हत्या के समय यानी 4 और 5 जुलाई की मध्यरात्रि उस इलाके में जितने भी मोबाइल एक्टिव थे, उन्हें भी खंगाला। उन मोबाइल नंबर का बारीकी से विश्लेषण किया तो कुछ लोग संदिग्ध नजर आए। शक के आधार पर दो लोगों को पकड़ सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने वारदात करना कबूल लिया। लेकिन पूछताछ में दोनों जब हत्या की ये वजह बताई तो पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने कुड़ी भगतासनी सेक्टर-9 निवासी राहुल सिंह (28) पुत्र उम्मेद सिंह गहलोत को गिरफ्तार किया। जो मूलत बालोतरा में जसोल के पारलू का निवासी है। साथ ही उसके 16-17 साल के नाबालिग दोस्त को भी पकड़ लिया। राहुल को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।