ट्रेनिंग के 24 में दिन महिला सिपाही ने की खुदकुशी बॉयफ्रेंड पर दर्ज हुआ कैस-
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रही महिला सिपाही ने बैरक के बाथरूम में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना ट्रेनिंग के 24वें दिन हुई, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।महिला सिपाही की पहचान रीना चौधरी (निवासी – हरदोई) के रूप में हुई है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपने बॉयफ्रेंड पर मानसिक उत्पीड़न और धोखा देने के आरोप लगाए हैं।सुसाइड नोट के आधार पर युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।👉 यह मामला महिला सुरक्षा, मानसिक स्वास्थ्य और रिश्तों में ईमानदारी को लेकर कई सवाल खड़े करता है।