logo

एफ आई आर शून्य कराने आप पार्टी नर्मदापुरम जिला इकाई ने एस पी से की मांग

नर्मदापुरम //
आप जिला अध्यक्ष राजेंद्र मालवीय ने कार्यकर्ताओं सहित जिले के एस पी से मुलाकात कर आर टी आई विंग के जिला अध्यक्ष सीताशरण पांडे के खिलाफ की गई एफ आई आर को शून्य करने की मांग की एवं उचित वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की है आप लीगल विंग जिला अध्यक्ष प्रदीप मालवीय ने बताया की हम और हमारी पार्टी सदैव जन हितेषी मुद्दों को उठाते रही है और हम उठाते रहेंगे स्थानीय विधायक जी द्वारा द्वेष पूर्वक अपने पद का दुरुपयोग कर हमारे कार्यकर्ता पर एफ आई आर दर्ज कराई गई है जिसके विरुद्ध में हम आज एस पी साहब से मिले है उन्हें पूरे प्रकरण से अवगत कराया है और न्याय उचित कार्यवाही कर एफ आई आर को शून्य करने की मांग की गई है और पार्टी इस प्रकरण को लेकर माननीय न्यायालय की शरण में भी गई है

14
890 views