logo

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अटल सभागार मे दो दिवसीय एक वर्कशॉप का आयोजन ICAI के Meerut Branch द्वारा आयोजित किया गया।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अटल सभागार मे दो दिवसीय एक वर्कशॉप का आयोजन ICAI के Meerut Branch द्वारा आयोजित किया गया जिसमे चार्टेड एकाउंटेंट के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस वर्कशॉप मे ICAI के देश मे प्रतिष्ठित चार्टेड एकाउंटेंट द्वारा छात्रों को अलग-अलग विषयों पर अपने अनुभवों को साझा करते हुए कैसे इस क्षेत्र में अपने भविष्य को उज्जवल बनाया जा सकता हैं, कैसे ‌ICAI मे कम सफल होने एवं परिणाम कम प्रतिशत मे आने की संभावना समाज में फैले भ्रम को दूर किया जाये, कैसे सरल एवं सुगम मार्ग पर चल कर अपने लक्ष्यों को प्राप्त किया जाये, जैसे कई विषयों को सरल भाषा में समझाया। इस वर्कशॉप का आयोजन 11-12 जुलाई, 2025 को किया गया। दिन के अंत मे, छात्रों के मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमो के लिए एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया जिसमे ICAI के छात्रों ने हिस्सा लेते हुए बॉलीवुड, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं लोक गीतों पर अपनी प्रस्तुतियाँ दी।

9
264 views