logo

जीनापुर रेलवे अण्डरपास में भरा पानी

सवाई माधोपुर 11 जुलाई। जिला मुख्यालय पर हम्मीर ब्रिज के ऊपर से गुजरने वाले यातायात का दबाव को कम करने में थोड़ा बहुत योगदान देने वाले जीनापुर अण्डरपास में पानी भरने से इस रास्ते से होकर जाने वाले लोगों को अब यह सुविधा नहीं मिल पा रही है।
लोगों ने बताया कि हर वर्ष पहली बरसात होने के साथ ही जीनापुर रेलवे अण्डरपास में पानी भर जाता है। इसके बाद यहाँ से पानी निकासी का कोई इन्तजाम नहीं होने के कारण कई महिनों तक इसमें पानी भर रहने के कारण यह रास्ता बन्द रहता है। इस बार अण्डरपास के दोनों ओर स्पीड ब्रेकर बनाकर पानी को अन्दर जाने से रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन इस अण्डर पास की दिवारों में लगे पाईपों से ही इस अण्डरपास में इतना पानी भर गया कि अब यहाँ से केवल कुछ ट्रक, ट्रेक्टर ही निकल पा रहे हैं। छोटी कार व मोटरसाईकल जैसे वाहनों का निकलना अब बन्द हो चुका है।
इसके साथ ही कुछ लोग बम्बोरी गांव में होकर भी अपने वाहन निकालने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस बम्बोरी गांव में नालियां नहीं होने से सभी घरों का पानी रास्ते पर जमा हो जाता है। साथ ही लटिया नाले की रपट से लेकर बम्बोरी चौराहे तक का पूरा मार्ग ही खड्डों में तब्दील हो चुका है। ऐसे में यहाँ से होकर भी वाहन निकालना मुश्किल भरा होता है।
ऐसे में आम लोगों ने जिला प्रशासन से जीनापुर रेलवे अण्डरपास से पानी निकासी की व्यवस्था करवाकर इस मार्ग को सुचारू करवाने की मांग की है।

16
48 views