logo

बारिश बेसुमार गुजरात

अक्सर हम सुनते है UNLIMITED MOBILE DATA, वैसे ही आसमान दे रहा है UNLIMITED बारिश, करीब करीब सभी बाँध भर चुके है. सूरत, नवसारी, वलसाड़ जैसे ज़िल्ले मै अधिक बारिश हुई है और चालू भी है, AUGUST बाकि है,
कुलमिलाकर बात ये है की खेत मै बीज नहीं उग शकते, ऐसा अनुमान किया जा शकता है की हरा अकाल हो शकता है, ताल्लुकात हाल की परिस्थिति से मेल खाती लगती है,
ये अनुसन्धान गुजरात की बारिश और सरकारी आंकड़े के उपलक्ष मैं अनुमानित है, ये जहायजहा एक विश्लेषण के रूप मे प्रस्तुत है.

9
269 views