logo

नदी में डूबने से 12 वर्षीय 7वीं कक्षा के छात्र की मौत

सारण जिला के भेल्दी थाना क्षेत्र के हकमा गांव के निवासी, धर्मपाल राय उर्फ भिखारी राय के 12 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार मध्य विधालय हकमा पढ़ने गया था 7 वि कक्षा के छात्र थे ! विधालय से ही 1 बजे के करीब लांच में अपने साथियों के साथ नदी की ओर गया था जहां डबरा नदी के किनारे जेसीबी से मिट्टी का कटाई हुआ था जिसके कारण गढ़ा में पानी भर गया था जहां पानी में प्रियांशु डूब कर मृत हो गया साथ गए बच्चे ने भाग इस घटना को गांव वाले को बताया तो गांव वाले पहुंच के शव को पानी निकाला भेल्दी थाना अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। पूरे गांव के लोग बहुत दुखित हैं ! गांव में शोक के माहौल है, जन प्रतिनिधि सुनील राय,नागेश्वर चौहान परिवार को सांत्वना देने पहुंचे और जो सरकारी सहायता प्रदान हो दिलाने की बात कही

76
7368 views