
श्री बालाजी मेहंदीपुर धाम पर श्री बाला जी शिव गोरक्ष चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में
मेहंदीपुर बालाजी गुरु पूर्णिमा उत्सव बड़ी धूमधाम से श्री सरस्वती धाम धर्मशाला में स्वामी हरि ओम नाथ महाराज की अध्यक्षता में मनाया गया
जिसमें विद्वान पंडित मुनीश गोस्वामी द्वारा वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ नवग्रह पूजा करवाई गई जिसमें मुख्य भगत गण महिपाल चौधरी, चंद्रपाल, दलवीर तिवारी, पवन पांचाल, विजय कुमार तथा राहुल इत्यादि ने सह परिवार पूजा अर्चना करवाई गई तत्पश्चात पंडित मनीष गोस्वामी द्वारा हवन यज्ञ करवाया गया जिसमें भगतगण द्वारा यज्ञ में आहुति दी गई तथा श्री बालाजी शिव गोरक्ष चैरिटेबल ट्रस्ट एवं सरस्वती धाम के संत शिरोमणि स्वामी योगीराज महाराज ने पूर्ण आहुति दी इस अवसर पर कृष्ण पांचाल ,सोनू ,अजय सैनी, रितेश सैनी, श्री राम ,देवेंद्र ,संजीव शर्मा, संदीप कुमार ,मुरारी एवं श्री बालाजी सेवा संस्थान के प्रधान कुलदीप फौजी, सरपंच कपूर सिंह, भूप सिंह, विकाश दलाल,इत्यादि ने पूर्ण आहुति कर आरती वंदना की गई तत्पश्चात आए हुए सभी भक्तों ने बड़ी धूमधाम से गुरु पूजा उत्सव मनाया सभी सेवकों ने संत शिरोमणि स्वामी योगीराज महाराज को तिलक ओर अभिषेक माला अर्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा राजस्थान पंजाब अप दिल्ली इत्यादि के सैकड़ो श्रद्धालु भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया