logo

पलवल गांव सिहोल में शुक्रवार को फल एवं सब्जी उत्पादन तकनीक पर किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

ब्यूरो संवाददाता :- परवीन कुकरेजा
9991011999


पलवल, 11 जुलाई : धानुका एग्रीटेक अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र गांव सिहोल में शुक्रवार को फल एवं सब्जी उत्पादन तकनीक पर किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला बागवानी अधिकारी डॉ. अब्दुल रज्जाक थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बागवानी विभाग के पूर्व निदेशक डॉ. बी.एस.सहरावत ने की। इस अवसर पर अमित तेवतिया,जितेंद्र कुमार,कृष्ण कुमार,डॉ.सुभम कुमार,गुरूदत्त कौशिक,दीपक वर्मा,गौरव सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद थे।
जिला बागवानी अधिकारी डॉ. अब्दुल रज्जाक ने किसानों को बागवानी विभाग द्वारा संचालित की जा रही बागवानी योजनाओं के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि किसान परम्परागत खेती को छोड़कर बागवानी की खेती करें। बागवानी की फसलें नकदी फसलों में आती है। किसान सब्जियों की खेती कर आर्थिक रूप से मजबूत बन सकते है। बागवानी विभाग द्वारा किसानों को सब्जियों का उत्पादन करने के लिए सब्सिडी प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त किसान बाग लगाकर भी अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते है। सरकार द्वारा बाग लगाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। किसान बाग लगाकर सरकार की स्कीमों का लाभ उठाये।
डॉ.बी.एस.सहरावत ने किसानों को बागवानी अपनाकर आय में वृद्धि करने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि किसान आधुनिक तरीके से खेती करें। कृषि विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार गुणवत्ता युक्त बीजों का प्रयोग करें। खेतों में सही मात्रा में खादों का प्रयोग करें। फसल में होने वाली बीमारियों की पहचान करें और कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बताई गई विधि के अनुसार बीमारियों की रोकथाम करें। जितेंद्र कुमार ने किसानों को फल एवं सब्जी की फसलों के लिए उन्नत कार्यप्रणालियों के बारे में जानकारी दी। डॉ.शुभम कुमार ने किसानों को फल एवं सब्जी फसलों के रोग,कीट पतंग प्रबंधन और उनके नियंत्रण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। लोकेंद्र कुमार ने बागवानी फसलों के उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने के लिए डीएएल उत्पादों के उपयोग के बारे में जानकारी दी। कृष्ण कुमार ने पलवल जिले में फूलों की खेती के दायरा के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रगतिशील किसानों ने अपनी सफलता के बारे में किसानों को अवगत कराया।

5
38 views