
उपद्रवियों पर नकेल कसती हरिद्वार पुलिस
💢 स्कॉर्पियो तोड़फोड़, मारपीट व उपद्रव मामले में कड़क एक्शन
💢 वायरल वीडियो का संज्ञान ले 05 आरोपी दबोचे
💢 स्कॉर्पियो मालिक की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
कल देर शाम ग्राम बेलड़ा के पास हाईवे पर स्कॉर्पियो गाड़ी चालक का जल लेकर जा रहे कावड़ियों से कांवड़ मार्ग पर चलने को लेकर विवाद हो गया जिस पर कांवड़ियों ने लाठी डण्डों से स्कॉर्पियो को क्षतिग्रस्त कर दिया और चालक से मारपीट करते हुए जाम लगाने का प्रयास किया जा रहा था। इस प्रकरण से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। ।
सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची कोतवाली रुड़की पुलिस ने यातायात को सामान्य करते हुए विवाद और मारपीट कर रहे 05 कांवड़ियों को हिरासत में लिया। स्कॉर्पियो चालक को भीड़ से बचाकर उपचार व मेडिकल हेतु रुड़की सिविल अस्पताल भेजा गया। स्कॉर्पियो स्वामी द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर कोतवाली रुड़की में आरोपी कांवड़ियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी की जा रही है।
🔹पकड़े गए आरोपी-
1.मनीष पुत्र हरिद्वारी निवासी संभल थाना विजयनगर गाजियाबाद उम्र 19 वर्ष
2. अनुराग पुत्र चंद्रमोहन निवासी विजयनगर गाजियाबाद उम्र 20 वर्ष
3. अमन पुत्र दिनेश निवासी गाजियाबाद उम्र 18 वर्ष
4. अभिषेक पुत्र मनोज शर्मा निवासी विजयनगर गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष
5. कपिल पुत्र राजू निवासी विजयनगर गाजियाबाद उम्र 19 वर्ष
Uttarakhand Police Uttarakhand Traffic Police -Traffic Directorate Uttarakhand DIPR Garhwal Range Uttarakhand Police District Magistrate Haridwar Haridwar Traffic Police #कांवड़मेला2025 #HaridwarNews #haridwardiaries #haridwarcity