
सी एल गुप्ता नेत्र संस्थान एवं सी आर सी लखनऊ के मिले जुले सहयोग से दिव्यांग जनो को दिव्यांगता के अनुसार आधुनिक एवं अत्याधुनिक उपकरण वितरित किए गए।
मुरादाबाद । सी एल गुप्ता नेत्र संस्थान एवं कंपोजिट रीजनल सेंटर लखनऊ के मिले-जुले सहयोग से दिव्यांग जनों को विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता के अनुसार आधुनिक एवं अत्याधुनिक उपकरण वितरित किए गए
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डिप्टी सीएमओ डॉक्टर विकास सिंह मौजूद रहे
सीआरसी लखनऊ से आए श्री विकास मिश्रा, श्री श्याम मोहन शुक्ला श्री श्रीकांत सिंह एवं श्री सचिन सक्सेना ने सभी लाभार्थियों एवं उनके परिवार जनों को बताया कि दिव्यांग लोगों के लिए चलाई जा रही राज्य स्तरीय स्कीमों का लाभ लेने के लिए यू डी आई डी कार्ड का होना बहुत ही आवश्यक है
इस कार्ड की मदद से न केवल आने जाने के किराए में छूट अथवा निशुल्क सुविधा मिल सकती है,साथ ही पेंशन एवं अन्य सरकारी लाभ भी मिल सकते हैं
संस्थान की वाइस चेयरपर्सन डॉ आशि खुराना ने बताया कि 141 लोगों को विभिन्न प्रकार की डिवाइसेज दी गई है, जिसमें मल्टी डिसेबिलिटी मरीज़, नेत्रहीन मरीज, तथा अन्य अक्षमता वाले मरीजों को डिवाइसेज दी गई है
संस्थान की ट्रस्टी श्रीमती शिखा गुप्ता ने कहा कि सीआरसी लखनऊ और सी एल गुप्ता नेत्र संस्थान का किया गया यह छोटा सा प्रयास न केवल दिव्यांग जनों में आत्मविश्वास को बढ़ावा देगा बल्कि उनको रोजगार के अवसर प्रदान करेगा
इस वितरण समारोह में विभिन्न प्रकार की स्वचालित एवं मोटर रिक्शा, वृद्ध लोगों के लिए विभिन्न प्रकार की घुटने एवं कमर की बैलट, विभिन्न प्रकार की छड़िया, बैसाखी, छोटे बच्चों के लिए पढ़ने के उपकरण, स्मार्टफोन, स्मार्ट किट, ब्रेल किट जैसे उपकरण वितरित किए गए
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आकांक्षा गुप्ता ने किया
लो विजन डिपार्टमेंट की हेड श्रीमती स्पृहा यादव ने बताया कि संस्थान में दिव्यांग लोगों को रिहैबिलिटेशन से जोड़ने के लिए पठन-पाठन एवं हस्तकला कौशल की कक्षाएं दी जाती हैं, साथ ही साथ 60 से भी अधिक बच्चों को विभिन्न स्कूलों में दाखिला करवा के उनके बेहतर भविष्य की दिशा में कार्य किया जा रहा है। आइमा मीडिया न्यूज।
सम्बन्धित फोटोग्राफ