
सूर्या रोशनी लिमिटेड में सिलेंडर फटने से हुए
हादसे में मृतक के परिजनों को नगर निगम काशीपुर में पेंशन के साथ मिला मुआवजा
काशीपुर। मुरादाबाद रोड स्थित सूर्या रोशनी लिमिटेड में वृहस्पतिवार को हाइड्रोजन सिलेंडर फटने से हुए विस्फोट में जान गंवाने वाले सीतापुर (उत्तर प्रदेश) निवासी श्यामूसिंह यादव के परिजनों को सांत्वना स्वरूप सूर्या रोशनी लिमिटेड के एचआर हेड संजीव कुमार द्वारा दिया गया मुआवजा राशि का चेक नगर निगम महापौर दीपक बाली द्वारा निगम स्थित अपने कार्यालय में मृतक के पिता हरिसिंह को सौंपा गया।।
इस चेक के अलावा भी मृतक को और आर्थिक मुआवजा दिया जाएगा जो इस धनराशि से अलग होगा। वह धन राशि बाद में दी जाएगी। साथ ही मृतक की पत्नी को प्रतिमाह लगभग 20 हजार रुपये पेंशन भी दी जाएगी। महापौर ने आर्थिक मदद देने पर सूर्या मैनेजमेंट का आभार जताया वहीं मृतक के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त कर दिवंगत को श्रृद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत एम्बुलेंस के माध्यम से शव समेत मृतक के परिजनों को सीतापुर भेज दिया। उल्लेखनीय है कि इस दुर्घटना पर मानवीय रूप अपनाते हुए महापौर दीपक बाली ने सूर्य मैनेजमेंट से दो बार बात की और तत्काल मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद देने का अनुरोध किया जिस पर सूर्या मैनेजमेंट ने 5 लाख की धनराशि का चेक आज महापौर कार्यालय में पहुंचकर महापौर के माध्यम से मृतक के पिता को सोंपाऔर बताया कि इसके अलावा मुआवजा राशि अलग से दी जाएगी। मृतक के परिजनों की सूर्या मैनेजमेंट द्वारा आर्थिक मदद करने पर दीपक बाली द्वारा मैनेजमेंट का आभार व्यक्त किया गया।