logo

मिशन रोड सेफ्टी अभियान के तहत बिलारी पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान



बिलारी मुरादाबाद मिशन रोड सेफ्टी अभियान के अंतर्गत थाना बिलारी के यातायात नोडल अधिकारी द्वारा गुरुवार को क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस बल के साथ मिलकर उन्होंने क्षेत्रांतर्गत विभिन्न दोपहिया एवं चारपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

अधिकारी ने बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, गलत दिशा में चलने वाले वाहनों को रोककर उन्हें नियमों का पालन करने की चेतावनी दी। इसके साथ ही, मुख्य मार्गों पर अवैध रूप से खड़े फलों के ठेलों को भी हटवाया गया तथा संबंधित व्यक्तियों को भविष्य में ऐसे कृत्य न दोहराने की सख्त हिदायत दी गई।

इस दौरान लोगों को बताया गया कि ट्रैफिक नियमों का पालन न करने से न केवल खुद की जान जोखिम में पड़ती है, बल्कि दूसरों की सुरक्षा भी खतरे में आ जाती है।

अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और सुरक्षित यातायात व्यवस्था को बढ़ावा देना है।

4
92 views